कोल्हापुर मनपा का एक हजार 88 करोड़ का बजट पेश

Loading

– शहर में होंगे विभिन्न विकास कार्य

कोल्हापुर. स्थानीय महानगरपालिका का वर्ष 2020-21 का बजट 12 जून को हुई मनपा की विशेष सभा में पटल पर रखा गया. इस बजट पर उपस्थित सभी सदस्यों ने चर्चा करते हुए इसमें विभिन्न तरह के उपाय सुझाए. इस बजट के हिसाब से राजस्व एवं पूंजी की अपेक्षित आय 613.17 करोड़ है, जबकि पूरे वर्ष में खर्च 610.09 करोड़ है. इसके अलावा विशेष प्रकल्प के साथ चल रहे कामों का पत्रक भी तैयार किया गया है, जिसमें कुल 411.88 करोड़ रुपयों की आय होगी और 397.01 करोड़ खर्च अपेक्षित है. महिला एवं बालकल्याण निधि तथा केंद्रीय वित्त आयोग के एकत्रित स्वरूप में और अलग से बजट में दिखाया गया है.

वित्त आयोग के तहत कुल जमा 63.71 करोड़ रुपये अपेक्षित है, जबकि खर्च 48.45 करोड़ अपेक्षित है. राजस्व पूंजी तथा विशेष प्रकल्प, वित्त आयोग, कुल मिलाकर 1088.77 करोड़ रुपये का यह कुल बजट है, ऐसी जानकारी महानगरपालिका प्रशासन की ओर से दी गई है.

 इससे प्राप्त होगी आय

बजट में राजस्व जमा स्थानीय संस्था कर, जनरल टैक्स, मनपा इमारत और खुली जगहों से आने वाला किराया, बोर्ड शुल्क, पोल पर लगने वाली लाइसेन्स शुल्क, निर्माण लाइसेन्स, जुर्माना, प्रीमियम, ले-आऊट डेवलपमेंट चार्जेस, फायर फायटर शुल्क, व्यवसाय शुल्क, आग सुरक्षा निधि, रस्ते अनुदान, कोविड-19 अनुदान के तहत कार्य, डीपीडीसी अनुदान, बुनियादी सेवा विशेष अनुदान, इन सोर्सेस के जरीए कोल्हापुर मनपा को पैसा आएगा

इन पर खर्च होगा पैसा

सीसीटीवी प्रणाली, आईआरडीपी, सभी अस्पतालों के लिए संयंत्रों की खरीदारी, छत्रपति शिवाजी मार्केट सुधार, बागीचों का काम, सड़कों पर पौधारोपण, रंकाला चौपाटी को डेवलप कराना, मनपा के मैदानों को विकसित करना, एमआईडीसी में बुनियादी सुविधाओं का निर्माण,  राजर्षि शाहू समाधि स्थल का विकास, शहर में मुख्य सड़कों का निर्माण, छत्रपति संभाजी का स्मारक निर्माण, कवि कोल्हटकर स्मारक, व्यायामशालाओं की मरम्मत, जैसे विभिन्न विकास कार्यों पर पैसा खर्च होगा. ऐसी जानकारी मनपा की ओर से दी गई.