shivaji-university

    Loading

    कोल्हापुर. कोल्हापुर विश्वविद्यालय (Kolhapur University) के वर्ष 2020-21 का सुधारित बजट (Budget)प्रबंधन परिषद की ओर से तैयार कर उसे अधिसभा की मंजूरी के लिए पेश किया गया है। इस बजट के मुताबिक, विश्वविद्यालय (University) की कुल आय (Income)510.22 करोड़ रुपए और खर्च 519.04 करोड़ है। 8.82 करोड़ के राजकोषीय घाटे वाला यह बजट होने की जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है।

    बजट का यह मसौदा तैयार करने के लिए गणित विभाग की डॉ. एस. एच. ठकार, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. वी. बी. ककडे और इंग्रजी विभाग के डॉ. ए. एम. सरवदे की समिति नियुक्त की गई थी। इस समिति ने विश्वविद्यालय के सभी अधिविभाग प्रमुख, प्रशासकीय विभाग प्रमुखों के साथ बातचीत करते हुए यह मसौदा तैयार किया है।

     70 करोड़ रुपए विश्वविद्यालय के स्वनिधि में जमा होंगे

    बजट में प्रशासकीय विभाग द्वारा 38.80 करोड़, शास्त्र अधिविभाग की ओर से 3.40 करोड़, बाकी अधिविभागों की ओर से 2.63 करोड़, विभिन्न उपक्रमों से 25.61 करोड़, ऐसे कुल 70 करोड़ रुपए विश्वविद्यालय के स्वनिधि में जमा होंगे। वेतन अनुदान के रूप में सरकार की ओर से 124.80 करोड़, विभिन्न संस्थाओं से 7.82 करोड़ विश्वविद्यालय के कोष में जमा होना अपेक्षित है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के अनुसंधान और विकास निधि से 23.48 करोड़ तथा मूल्यह्रास निधि की शेष जमा राशि से 15.08 करोड़, निलंबन खातों से 268.60 करोड़, ऐसे कुल 510 करोड़ रुपए बजट में प्रस्तावित है।

    इसके अलावा बजट में खर्च के लिए प्रशासकीय विभाग में 63.91 करोड़, शास्त्र विभाग 5.65 करोड़, बाकी विभागों में 5.16 करोड़, विभिन्न सेवा और उपक्रमों के लिए 40.64 करोड़, ऐसा विश्वविद्यालय के स्वनिधि में 115.36 खर्च अपेक्षित है। साथ में वेतन अनुदान खर्च 129.74 करोड़, विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से मिलने वाले निधि से खर्च के लिए 7.73 करोड़, अनुसंधान और विकास निधि के लिए 23.48 करोड़, मूल्यह्रास निधि से 15.08 करोड़, निलंबन बॉन्ड से 227.65 करोड़, ऐसे कुल 519.04 करोड़ का खर्च इसमें प्रस्तावित किया गया है।