FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

    Loading

    कोल्हापुर. दर्ज मामले में मदद करने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते पेठ वडगांव पुलिस थाने (Vadgaon Police Station) के उपनिरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे कोल्हापुर पुलिस विभाग में खलबली मच गयी है। गिरफ्तार किए गए पुलिस उपनिरीक्षक का नाम चंद्रकांत श्रीपती भोसले (निवासी भोसलेवाडी, कोल्हापुर) है।

    एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक, वडगांव पुलिस थाने में शिकायतकर्ता के खिलाफ एक विवाहित महिला को परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। इस अपराध में मदद करने के लिए उपनिरीक्षक भोसले ने 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। 

    एसीबी ने की कार्रवाई

    इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने भोसले को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई को एसीबी के उपअधीक्षक आदिनाथ बुधवंत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक युवराज सरनोबत, सहाय्यक फौजदार बबंरगेकर, शरद पोरे, नवनाथ कदम, सुनिल घोसालकर की टीम ने अंजाम दिया।