Teej
File Photo

Loading

कजरी तीज में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हमें व्रत के दौरान नहीं करना चहिए. अन्यथा हमारा व्रत सफल नहीं माना जाता है.

  • कजरी तीज के मौके पर, सुहागन महिला सफेद रंग के वस्त्र न पहने और ना ही बिना श्रृंगार के रहें.
  • इस दिन साफ सफाई का बेहद ध्यान रखें. कजरी तीज में सफाई का अपना महत्व है.
  • व्रती महिला इस दिन अन्न और जल ग्रहण न करें. यह व्रत निर्जला रह कर किया जाता है.
  • इस दिन पति से कोई भी ऐसी बात न बोलें, जिससे उन्हें तकलीफ पहुंचे. इस दिन किसी भी अपशब्द का प्रयोग ना करें.
  • व्रत के दौरान किसी की चुगली या किसी से ईर्ष्या की भावना न रखें.
  • इस दिन विवाहित महिलाएं हाथों में मेहंदी ज़रूर लगाएं. यह प्रेम का प्रतीक होता है. हाथों में चूड़ियां अवश्य पहनें, हाथों का खाली रहना अशुभ माना जाता है.

काजरी तीज व्रत नियम:

  • यह व्रत निर्जला रह कर किया जाता है. लेकिन गर्भवती महिलाएं फलाहार कर सकती हैं.
  • यदि चंद्रमा बादलों की वजह से नहीं दिख पाया हो, तो रात में लगभग 11:30 बजे आकाश की ओर देखकर अर्घ दें और अपना व्रत ख़त्म कर लें.
  • उद्यापन के बाद पूरा उपवास करने में आप सक्षम ना हों, तो फलाहार कर सकते हैं.

-मृणाल पाठक