शुक्रवार को करें माता संतोषी का पूजन, जानें व्रत विधि

Loading

शुक्रवार को माता संतोषी का दिन माना जाता है. सुख-शांति और सौभाग्य पाने के लिए स्त्री-पुरूष माँ संतोषी की पूजा अर्चना करते हैं. माँ संतोषी को प्रसन्न करने के लिए 16 शुक्रवार तक व्रत किये जाते हैं. इस दिन सुबह जल्दी उठकर, घर की पूरी सफाई करनी चाहिए. बाद में स्नानादि करके माता की पूजा पूरे विधि विधान के साथ करनी चाहिए. तो आइये जानते हैं माँ संतोषी की व्रत पूजन विधि

  • ब्रह्म महूर्त में उठें और साफ-सफाई कर, स्नानादि करके निवृत्त हो जाएं.
  • घर के पूजन स्थल पर माता संतोषी की मूर्ति या चित्र की स्थापना करें.
  • एक बड़े पात्र में शुद्ध जल उनके समक्ष रखें और एक कटोरी में गुड़ चना भी रखें.
  • माँ संतोषी के समक्ष घी का दिया जलाकर उनको अक्षत, फूल, नारियल, इत्र और लाल वस्त्र अर्पित करें.
  • उसके बाद माता को गुड़ चना का भोग लगायें और उनकी कथा पढ़ें.
  • कथा समाप्त होने पर उनकी आरती करें और बाद में गुड़ चना का प्रसाद सबमें बांट दें.
  • अंत में जल को घर में छिड़कें और बचे हुए जल को तुलसी को अर्पित करें.
  • इस प्रकार सारे 16 शुक्रवार का नियमित व्रत रखें और पूजन करें.
  • अंतिम शुक्रवार को इस व्रत का उद्यापन करें. 8 बालिकाओं को खीर पूड़ी खिलाकर उन्हें दक्षिणा और केला देकर विदा करें और अंत मे स्वयं भोजन करें.