Get a fashionable look, learn these attractive and easy female hair styles

Loading

बालों की हेयर स्टाइल से आपके लुक को चार चांद लगाया जा सकता है. महिलाओं के लिए हेयर स्टाइल का परफेक्ट होना बेहद ज़रूरी होता है. हेयर स्टाइल से लुक और भी आकर्षक हो जाता है. ऐसे में हम आज आपको सिखाते हैं कुछ आसान हेयर स्टाइल्स.

मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल (Messy Braid Hairstyle)

  • पहले बालों को स्ट्रेट कर लें. स्ट्रेट बालों में ये हेयर स्टाइल अच्छी लगती है.
  • बीच से बालों का सेक्शन लेकर सिंपल चोटी गूंथ लें.
  • इसी तरह एक चोटी दाईं तरफ़ और एक बाईं तरफ़ बनाएं.
  • चोटी को लूज़ कर लें. इससे डिफरेंट लुक मिलेगा.

बबल्स ब्रेड हेयर स्टाइल (Bubble Braid Hairstyle)

  • पहले पूरे बालों में अच्छी तरह कंघी करें.
  • फिर हाई पोनीटेल बना लें.
  • पोनीटेल में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रबर बैंड लगाएं.
  • दो रबर बैंड के बीच के बालों को लूज़ करके बबल्स जैसा लुक दें.

ब्रेडेड हाई बन हेयर स्टाइल (Braided High Bun Hairstyle) 

  • सबसे पहले बालों को अच्छी तरह कंघी करके हाई पोनीटेल बनाएं.
  • पोनीटेल से बाल का एक हिस्सा लेकर चोटी गूंथ लें.
  • बचे हुए बाल का जूड़ा बनाएं.
  • चोटी को जूड़े पर लपेटकर पिनअप कर लें.

साइड पोनीटेल हेयर स्टाइल (Side Ponytail Hairstyle) 

  • पहले आगे से पीछे की तरफ़ मांग निकालते हुए बालों को दो भाग में बांट लें.
  • बंटे हुए बालों में से एक तरफ़ के बालों से लो पोनीटेल बना लें.
  • दूसरी तरफ़ के बालों को तीन सेक्शन में डिवाइड करें.
  • हर सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए पोनीटेल के साथ अटैच करते जाएं.
  • लास्ट में रबर बैंड से बांध लें.

-मृणाल पाठक