How to do skin care in monsoon

Loading

बारिश का मौसम बहुत से लोगों को पसंद आता है. इस मौसम में घूमना, भीगना, भुट्टे खाना, इन सारी चीजों में ही लोग आनंद महसूस करते हैं. लेकिन जितना खूबसूरत ये मौसम है, उतनी ही बीमारीयां और स्किन संबंधित परेशानियां भी इसमें होती हैं. ऐसे में हम सेहत का ख्याल तो रख लेते हैं, लेकिन स्किन की केयर करना भूल जाते हैं.

तो आज हम आपको बताने जा रहें हैं, स्किन की देखभाल करने के कुछ टिप्स…

  • बारिश के मौसम में फंगल इन्फेक्शन होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. इसलिए आप दिन में दो-तीन बार अपने चेहरे को धोएं.
  • कील, मुहासें जैसी प्रोब्लेम्स से बचने के लिए खूब पानी पिएं. 
  • बारिश के मौसम में चीनी और शहद से स्क्रब करें. चीनी डेड स्किन को रिमूव करती है और शहद स्किन को मॉइश्चराइज़ कर उसे सॉफ्ट बनाता है.
  • स्किन के लिए नैचरल टोनर्स का इस्तेमाल करें, जैसे ग्रीन टी, नींबू और खीरा. टोनिंग से स्किन में मौजूद सारी गंदगी बाहर निकल जाती है और स्किन ड्राई भी नहीं होती.
  • स्किन केयर के लिये सोप फ्री क्लींज़र का इस्तेमाल करें, वरना स्किन ड्राई हो जाएगी.
  • गर्मी का मौसम खत्म होने के बाद अक्सर लोग सनस्क्रीम का यूज़ करना छोड़ देते है. लेकिन ऐसा न करें. बारिश के मौसम में भी सनस्क्रीम का इस्तमाल करें. 
  • मानसून में हल्के मेकअप का इस्तमाल करें. वरना इनके फैलने से आपका लुक खराब हो सकता है और आपके स्किन को भी हानि पहुँच सकती है.

-मृणाल पाठक