घर में बच्‍चों के लिए सिर्फ10 मिनट में बनाएं देसी स्‍टाइल ‘पास्‍ता’

Loading

सामग्री :

शिमला मिर्च- 1/2 कप

मटर के दाने- 1/2 कप

गाजर- 1/4 कप

टमाटर- 1 कप

लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

गरम मसाला- 1/2 छोटा चम्मच

जीरा-1/2 छोटा चम्मच

राई- 1/2 छोटा चम्मच

करी पत्तियां- थोड़ी सी

हरा धनिया- मुट्ठी भर

नमक- स्‍वादानुसार

केचप- 1 चम्मच

विधि

-सबसे पहले पास्‍ता को गर्म पानी में डालकर उबाल लें। थोड़ा नमक और तेल डालें, जिससे पास्‍ता आपस में चिपके नहीं।

– सब्जियों को बारीक-बारीक काटकर अलग रख लें।

-एक पैन में तेल गर्म करके जीरा, सरसों दाना, करी पत्ता डालें 

-अब कटे हुए प्याज, शिमला मिर्च और गाजर डालकर च्‍छे से भून लें। 

-धीमी आंच पर इसे एक मिनट तक पकने दें। फिर इसमें मटर और कटे टमाटर डालें।

-नमक डालें, मिर्च पाउडर, गरम मसाला और उबला हुआ पास्ता डालें।

-फिर इसमें अच्‍छा सा फ्लेवर और थोड़ा खट्टा मीठा स्‍वााद लाने के लिए थोड़ी सी सॉस मिला दें।

-आपका देसी पास्‍ता तैयार है इसे कटे हुए हरे धनिया से गर्निश करके सर्व करें।