मॉनसून में अपनाएं खीरे का फेस पैक, ग्लो करेगी स्किन

Loading

मॉनसून में अक्सर उमस और गर्मी बढ़ जाने की वजह से स्किन चिपचिपी और ऑयली हो जाती है. घर के कई काम करते वक्त पसीना आ जाता है, जिससे त्वचा और भी खराब होने लगती है. ऐसे में चेहरे पर खीरे का इस्तेमाल करना चाहिए. ठंडे फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन फिर से फ्रेश लगने लगती है. इससे त्वचा का खोया हुआ निखार भी वापस आता है. तो आइये जानते हैं, खीरे से कैसे बनाये फेस पैक.

सामग्री:

  • एक मीडियम साइज का खीरा 
  • एक बड़ा चम्मच शहद  
  • 10 पुदीने की पत्तियां

विधि:

  • आधे खीरे को अच्छे से पीस लें, साथ ही शहद और पुदीने की पत्तियों को इसके साथ अच्छे से पीस कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं.
  • अब बचे खीरे के दो टुकड़ों को अपनी आंखों पर लगा लें. इससे आपके डार्क सर्कल ठीक होंगे और साथ ही आंखों की थकान भी दूर होगी.
  • इस फेस पैक को 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखें और फिर साफ पानी से मुंह धो लें.
  • हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें.आपको असर साफ नजर आएगा.