बालों के लिए फायदेमंद है प्याज का रस, जाने प्‍याज का तेल बनाने की विधि

Loading

आपके बालों को लंबा करने, उन्हें घना बनाने में प्याज काफी फायदेमंद होता है। प्याज से रोम मजबूत बनते है जिससे हमारे बाल नहीं झड़ते। बालों की  समस्याओं में भी प्याज़ लाभकारी है, इससे बालों में चमक और डैंड्रफ नहीं होता है। लंबे बालों के लिए समय-समय पर पोषण की जरूरत होती है, इसके लिए हेल्दी डाइट और बालों को कैमिलक से दूर रखना जरुरी होता है। वैसे तो प्याज़ का तेल बाजार में उपलब्ध है पर आज हम घर पर प्याज़ का तेल बनाना सीखेंगे। तो आईये जानते है प्याज़ के तेज बनाने की विधि …. 

कैसे बनाएं?

 -सबसे पहले प्याज़ का रास निकल लें। 

-यदि प्याज में रास काम है तो आप प्याज का पेस्ट भी बना सकती हैं।  

-एक बर्तन में नारियल तेल और प्याज का रस डाल कर गैस पर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें। 

-तेल ठंडा होने पर इसे छान लें और कंटेनर में स्‍टोर कर लें। 

-प्याज के तेल को आप 6 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं ।

प्‍याज के तेल के फायदे

-प्याज का तेल आप के बालों को लंबा और घना बनता है। साथ ही यह बालों को गहराई से कंडीशन भी करता है। 

-प्याज का तेल बालों में  ड्रैंडफ नहीं होने देता। साथ ही यह ड्राई बालों के लिए बहुत अच्छा होता है।

 -स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सर्कुलेशन को ठीक करता है, बालों की लंबाई को जल्द बढ़ता है।  

– प्याज का तेल बालों को स्‍मूथ और शाइनी बनाता है।

-प्याज के तेल का बालों पर रोजाना इस्‍तेमाल से बालों की नई ग्रोथ में मदद मिलती है।