shanishchara temple barahwali
shanishchara temple barahwali

महाराष्ट्र के एक गांव शिंगणापुर में स्थित शनि शिंगणापुर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पास स्थित है शनिश्चरा मन्दिर और उत्तरप्रदेश के कोशी से 6 किलोमीटर दूर कौकिला वन में स्थित है सिद्ध शनिदेव का मन्दिर है.

Loading

देश में वैसे तो शनिदेव के कई पीठ हैं किंतु इनमें से तीन को ही प्राचीन और चमत्कारिक पीठ माना जाता है, जिनका बहुत महत्व है. मान्यता के अनुसार इन तीन पीठों पर जाकर ही पापों की क्षमा माँगी जा सकती है. जनश्रुति के अनुसार इन स्थान पर जाकर ही लोग शनि के दंड से बच सकते हैं, किसी अन्य स्थान पर नहीं. यह पीठ महाराष्ट्र के एक गांव शिंगणापुर में स्थित शनि शिंगणापुर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पास स्थित है शनिश्चरा मन्दिर और उत्तरप्रदेश के कोशी से 6 किलोमीटर दूर कौकिला वन में स्थित है सिद्ध शनिदेव का मन्दिर है. जानकारों के मुताबिक जीवन में किसी भी तरह की कठिनाई या शनि ग्रह का प्रकोप है, तो लोग इन जगहों पर आकर भयमुक्त हो जाते हैं. मान्यता अनुसार, इन स्थानों पर जातक को तत्काल लाभ मिलता है. कहते हैं कि पिछले कई हजारों वर्षों से यह पीठ आज भी ज्यों के त्यों हैं और आज भी यहां चमत्कार घटित होते रहते हैं. 

इनमें से शनिश्चरा मंदिर का अपना ही महत्व है. ग्वालियर से बसों व टैक्सियों से भी शनिश्चरा पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा शनिश्चरा रेलवे स्टेशन, ग्वालियर-भिंड रेलवे लाइन पर पड़ता है. वहीं कुछ शहरों से ग्वालियर के लिए सीधी हवाई सेवा है, राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे से शनिश्चरा मंदिर सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है. जबकि शनि अमावस्या पर यहां काफी भीड़ होने के कारण उस दिन कई स्पेशल ट्रेन और बसें मंदिर तक के लिए चलाई जाती हैं. 

शनि जयंती पर लगता है मेला 

हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस दिन प्रमुख शनिश्चरा मंदिर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.