These areas of Chandigarh are tourist attraction centers

Loading

देश के सबसे सुंदर और साफ शहरों में से एक है पंजाब का चंडीगढ़. यह दिल्ली से करीब 245 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह शहर अपने लुक और डिजाइन के लिए मशहूर है. वहीं चंडीगढ़ को अपना नाम चंडी मंदिर से मिला है जो आज भी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

चंडीगढ़ के कुछ खास पर्यटन स्थल-

बटरफ्लाई पार्क- चंडीगढ़ का यह पार्क तितलियों की देखरेख के लिए जाना जाता है. यहां आपको 35 से भी ज्यादा रंग बिरंगी तितलियों की प्रजाति देखने को मिलेगी. अब तितलियों को फूलों की जरूरत भी होती हैं, तो इस पार्क में अनेक प्रकार के फूल भी लगाए गए हैं.

ज़ाकिर हुसैन रोज़ गार्डन- चंडीगढ़ में ज़ाकिर हुसैन रोज़ गार्डन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस गार्डन में 1600 से भी ज्यादा तरह के गुलाब हैं, जो पर्यटकों के दिलों को बेहद लुभाते हैं. वहीं बारिश के मौसम में इस गार्डन की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.

सुखना लेक- पहाड़ों की लंबी श्रंखला के बीच सुखना लेक का दृश्य पर्यटकों को बेहद पसंद है. यह लेक लगभग 3 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है. जहां पर पर्यटक बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. यह झील 1958 में बरसाती झील सुखना खाड (चोअ) को बाँध कर बनाई गई थी.

-मृणाल पाठक