ऊबर कनेक्ट नाशिक में लांच

Loading

25 शहरों में उपलब्ध होगी सेवा

ऊबर ने हाल ही में लान्च की गई अपनी ऊबर कनेक्ट सेवा का विस्तार नाशिक एवं 13 अन्य शहरों में किया है. अब इन शहरों के नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने शहर की सीमा में एक दूसरे को सामान भेज सकेंगे व प्राप्त कर सकेंगे. वे दुकानों से भी सामान आर्डर कर सकेंगे. ऊबर कनेक्ट के दूसरे चरण के विस्तार के तहत अहमदाबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, भोपाल, कोयम्बटूर, इंदौर, मैसूर, पटना, कोटा, विजयवाड़ा, विशाखापट्नम, लुधियाना, नाशिक और मुंबई में नई सेवा का लान्च किया जाएगा, जिससे यह सेवा 25 शहरों में उपलब्ध हो जाएगी.

प्रभजीत सिंह, डायरेक्टर-आपरेशंस एवं हेड आफ सिटीज़, ऊबर इंडिया व साउथ एशिया ने कहा कि संकट के दौरान लोग दुकानों से सामान भी आर्डर कर सकते हैं, ताकि उन्हें अपने घर के बाहर न निकलना पड़े. समुदायों की जरूरत पूरी करने के लिए अपने प्लेटफार्म को हम किस प्रकार ढाल रहे हैं, ऊबर कनेक्ट इसका एक बेहतरीन उदाहरण है तथा इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने में मदद करते हुए हमारे ड्राइवर्स के लिए आय के नए अवसर निर्मित करता है.