Representative Image
Representative Image

Loading

-सीमा कुमारी

आज हम लोग बात करेंगे चूहा के बारे में. तो हम बता बता देते है की चूहा भगवान गणेश जी का वाहन है. और ये 99 प्रतिशत लोगों के घरों में देखने को मिल ही जाते है. ज्यादातर लोग इस चूहे से परेशान रहते है और उसे घर से भागने के कई उपाय करते है यहाँ तक की 90 प्रतिशत लोगों के घर में चूहा की हत्या की जाती है जो की ये बिल्कुल गलत है.

घर में चूहा होता है तो क्या होता है ?

  • चूहों का घर में होना अशुभ माना जाता है लेकिन छछूंदरें हैं तो वह शुभ है. यह बड़ा ही अजीब है. कहते हैं कि जिस भवन में छछूंदरें घूमती हैं वहां लक्ष्मी की वृद्धि होती है और चूहा हो तो हानि का संकेत होता है.
  • अगर आप के  घर में चूहा मरते है तो इसका बुरा प्रभाव आपकी जिन्दगी पर पड़ सकता है. चूहे बिल में रहते हैं, जहां सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा होता है. चूहे नकारात्मक शक्तियों का प्रतीक माने जाते हैं इसलिए अंधेरें में रहने के कारण उनमें नकारात्मक शक्तियों का वास हो जाता है.
  • माना जाता है कि चूहे हमारे घर की शांति, समृद्धि को धीरे-धीरे कुतर कर खा जाते हैं.

घर से कैसे चूहों को भगाये :-

  • अगर आपके घर में ज्यादा चूहा है तो आप तेजपत्ते की मदद से चूहा को भगा सकते है. चूहे तेजपत्ते की महक से बहुत तेजी से आकर्षित होते हैं. लेकिन इसमें जो तत्व पाए जाते हैं वो चूहों के लिए बेहद जहरीले होते हैं और चूहे इसे खाकर दम तोड़ देते हैं.
  • पुदीने की पत्ती के मदद से भी चूहों को भगा सकते है. पुदीने की पत्ती को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाली जगहों के पास रख दें. यह गंध भी चूहे सहन नहीं कर पाते हैं और वहां से भाग जाते हैं.
  • आप अपने बालों की मदद से भी चूहा को भगा सकते है. आप चूहे के बिल के पास अपने बालों का एक गुच्छा रख  दें. ये उनके लिए जानलेवा साबित होगा. इसे खाकर चूहे दम तोड़ देंगे.
  • घर के चारों तरफ मिर्ची के दाने छिट दे इससे चूहा घर में कदम तक नहीं रखेगा.