मानसून में फीका ना पड़े आपका लुक, कुछ इस तरह करें मेकअप

Loading

By: मृणाल पाठक 

वैसे तो बारिश का मौसम हर किसी को पसंद आता है. लेकिन लड़कियाँ तब बारिश पसंद नहीं करती, जब इससे उनके मेकअप पर असर पड़े. लड़कियाँ घूमने जाती हैं या किसी अन्य जगह तो हमेशा मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन बारिश के मौसम में मेकअप खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

ऐसे में कैसे आप वॉटरप्रूफ मेकअप कर सकतें हैं, जानते हैं कुछ टिप्स-

  • बारिश के मौसम में हैवी मेकअप न करें. हमेशा लाइट मेकअप का ही इस्तमाल करें. जैसे फाउंडेशन, पाउडर या कंपैक्ट की बजाए। फेसवॉश के बाद मॉइश्चराइजर व सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं.

 

  •  आंखों का मेकअप करना हर किसी को पसंद है. इसलिए इस मौसम जेल बेस्ड आई-लाइनर, काजल और मस्कारा का प्रयोग करें. जिससे इनके मिटने की संभावना कम हो जाती. आईशेड में आप लाइट या न्यूड शेड लगा सकते हैं.

 

  • बारिश के मौसम में लाल, मेहरून या पिंक कलर की लिपस्टिक का उपयोग ना करें. क्योंकि भीगने की वजह से इनके फैलने के चांसेस ज्यादा होते हैं. जिसकी वजह से यह एक गंदा लुक देते है. इस मौसम मैटी शेड्स का चुनाव करें.