File Photo
File Photo

    Loading

    सीमा कुमारी

    महिलाएं अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए फेशियल ब्लीच आदि करवाती हैं। लेकिन, बाजार में मिलने वाले ब्लीच अमोनिया से भरी होती हैं, जिसके इस्तेमाल से स्किन में एलर्जी, रैशेज जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में आप होम मेड ब्लीच से ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं, जिससे कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होगा और डल स्किन से भी निजात मिल जाएगी। आइए जानें होममेड ब्लीच बनाने और इसके इस्तेमाल का तरीका।

    ब्लीच बनाने की विधि

    इसके लिए आपको चाहिए:

    हल्दी पाउडर – 1 चम्मच

    गुलाबजल – 1 चम्मच

    नींबू का रस – 1/2

    चंदन पाउडर – 1/4 चम्मच

    ऐसे बनाएं ब्लीच

    सबसे पहले एक कटोरी में हल्दी पाउडर, गुलाबजल आधे नींबू का रस और चंदन पाउडर मिलाएं। चंदन पाउडर की जगह बेसन और नींबू की जगह टमाटर का रस ले सकते हैं। इसे 10 मिनट तक रेस्ट करने के लिए छोड़ दें।

    ब्लीच लगाने का तरीका

    सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें, ताकि सारी धूल-मिट्टी निकल जाए।

    इसके बाद ब्रश की मदद से पैक को चेहरे-गर्दन पर लगाएं। आप चाहें तो इसे हाथ और पैरों पर भी अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन, आंखों के आसपास का एरिया छोड़ दें।

    इसे कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर नींबू या टमाटर लेकर उससे चेहरे की सर्कुलेशन मोशन में हल्दी-हल्की मसाज करें।

    5-7 मिनट मसाज करने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।

    इस फेस पैक को हफ्ते में कम-से-कम 1 बार इस्तेमाल जरूर करें। ध्यान रखें कि अगर आप नियमित तौर पर यह ब्लीच लगाएंगे, तभी आपको फर्क देखने को मिलेगा।