खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं लिपस्टिक, लेकिन कब कर सकती हैं ये नुकसान, ज़रूर जानें

Loading

सीमा कुमारी

नवभारत डिजिटल टीम: लिपस्टिक मेकअप का ऐसा हिस्सा है जिसके बिना पूरे चेहरे के मेकअप को अक्सर अधूरा ही माना जाता है। लिपस्टिक खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन प्रोडक्ट्स में से एक है। इसे लगाने से न सिर्फ मेकअप पूरा होता है, बल्कि चेहरे पर अलग ही निखार आ जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक रोजाना इसका इस्तेमाल आपके लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। क्योंकि, ज्यादातर लिप ग्लॉस और लिपस्टिक में क्रोमियम, सीसा, एल्यूमीनियम, कैडमियम जैसे रसायन मौजूद होते हैं। ऐसे में इसका रोजाना इस्तेमाल करने से गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसे में आइए जानें रोजाना लिपस्टिक लगाने के साइड इफेक्ट्स-

ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, लिपस्टिक अगर जरूरत से ज्यादा केमिकल वाली हो तो सिर्फ होंठों के लिए ही नहीं बल्कि आस-पास की स्किन के लिए भी नुकसानदायक होती हैं। केमिकल वाली लिपस्टिक से होंठों पर खुजली और जलन हो सकती है, साथ ही होंठों के आस-पास की स्किन भी प्रभावित होती हैं।

लिपस्टिक में कई पिगमेंट्स, प्रीजर्वेटिव और फ्रेग्नेंस ऐसे तत्व होते हैं, जो होंठों को ड्राई बना सकते हैं। ऐसे में उचित मॉइश्चराइजेशन के बिना लिपस्टिक का लगातार इस्तेमाल करने से होंठों में रूखापन और होंठ फटने की समस्या हो सकती है।

कुछ लिपस्टिक में ऐसे तत्व हो सकते हैं, जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में लगातार इसके इस्तेमाल से ये हानिकारक तत्व हमारे शरीर में चले जाते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपको जानकर हैरान होगी कि लिपस्टिक के लगातार इस्तेमाल से हमारे मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। दरअसल, इसमें मौजूद लेड नामक केमिकल न्यूरल डैमेज यानी दिमाग संबंधी नुकसान की वजह बन सकता है। इतना ही नहीं लेड की वजह से कमजोर याददाश्त, नर्व ट्रांसमिशन का प्रभावित होना और एकाग्रता में कमी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि लिपस्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें।