गाजर से बने इस फेस पैक से दूर रहेगी चेहरे की ड्राईनेस और फाइन लाइन्स, जानिए बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

    Loading

    सीमा कुमारी

    नई दिल्ली: महिलाएं चेहरे के रूखेपन को दूर करने के लिए कई तरह की क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करती है। लेकिन, फिर भी त्वचा डल ही दिखाई देती है। ऐसे में आप चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए त्वचा पर सर्दियों का सुपरफूड ‘गाजर’ से बने फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानें इस फेसपैक के बारे में-

    ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, ग्लोइंग स्किन के लिए  गाजर और बेसन का फेस पैक

    सामग्री

    गाजर 1 उबला हुआ

    बेसन – 1 चम्मच

    हल्दी – 1 चुटकी

    दही – 1 चम्मच

    ऐसे करें इस्तेमाल

    • सबसे पहले एक बर्तन में बेसन, हल्दी, गाजर उबला हुआ और दही डालें। सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर 5-10 मिनट के लिए लगाएं।
    • तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। इस पैक पर निखार भी आएगा।
    • ‘फाइन लाइन्स’ के लिए, खीरे और गाजर का फेसपैक

    सामग्री

    गाजर का रस – 5-6 चम्मच

    खीरे का पेस्ट – 2 चम्मच

    मलाई – 1/2 चम्मच

    • इस फेसपैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप गाजर और खीरे को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर पेस्ट में मलाई मिलाएं। सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर 5-10 मिनट के लिए लगाएं।
    • तय समय के बाद चेहरा नॉर्मल पानी से धो लें। चेहरे का रुखापन दूर होने के साथ-साथ त्वचा की फाइन लाइन्स भी दूर होंगी।
    • रुखेपन के लिए गाजर और शहद का फेसपैक

    सामग्री

    गाजर – 3

    नींबू का रस – 1 चम्मच

    शहद – 2 चम्मच

    • सबसे पहले आप गाजर को छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर इन टुकड़ों को 5 मिनट तक उबालें।
    • उबालने के बाद गाजर को कटोरी में निकालकर मैश कर लें। मैश करके मिश्रण में नींबू का रस और शहद मिलाएं।
    • सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं। तय समय के बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।