
-सीमा कुमारी
रंगों का त्यौहार होली में रंगों से बचना तो बहुत मुश्किल है, लेकिन होली के रंगों की वजह से बेजान हुए बालों में दोबारा चमक, दमक और खूबसूरती लौटाने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाकर इसे पाया जा सकता है। चलिए जानें इस बारें में…
- एक चम्मच दही में मेथी के बीज भिगो दें। फिर इसे पीस कर 30 मिनट के लिए स्कैल्प और बालों पर लगा कर रखें। फिर शैम्पू से बालों को अच्छे से धो लें। इस पेस्ट का स्कैल्प और बालों पर लगाने से बालों को अच्छा पोषण मिलता है।
- बेजान और रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए ज़रूरी है कि आप ऑर्गैनिक और वर्जिन ऑयल का ही इस्तेमाल करें। तेल को गुनगुना करके बालों में मसाज करते हुए लगाएं और इसे एक या दो घंटों के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को गुनगुने पानी, शैम्पू और कंडिशनर से धो लें।
- बहुत ज्यादा बिखरे, उलझे और रूखे बालों के लिए 1 कप कच्चा दूध में 1 चम्मच शहद मिलाकर लगाने से बिखरे व रूखे बालों से छुटकारा मिल सकती है।
- इसके लिए कच्चा दूध व शहद से बने मिश्रण को अपने बालों पर अच्छी तरह अप्लाई करें। इसे आधे घंटे या 1 घंटे के लिए छोड़ दें। अब शैम्पू लगाकर गुनगुने पानी से धो लें।
- एक केले को मैश कर उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर लगाने से बेजान हुए बालों से जल्दी छुटकारा मिल सकती है।
- केले, शहद के मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह लगा लें। आधा घंटा के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस पेस्ट का प्रयोग करने से आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे।
- एलोवेरा जेल (Aloevera Gel) बालों के लिए किसी दवा से कम नहीं है। ऐसे में एलोवेरा जेल में एप्पल साइडर विनेगर और शहद की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर रूसी (dandruff) हटाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसे बालों में 15-20 मिनट तक लगाए रखें और फिर पानी से धो लें।