इस फूल के इस्तेमाल से पाएं खूबसूरत और मुलायम बाल, अवश्य आजमाएं

    Loading

    -सीमा कुमारी

    महिलाएं एवं लड़कियां बालों की देखभाल करने के लिए कई तरह के शैंपू और हेयर-केयर प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं। इन हेयर केयर प्रोडक्ट्स से बेहतर आप घरेलू उपाय इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों की देखभाल के कई घरेलू उपाय सदियों से चले आ रहे हैं। तो आइए जानें उन घरेलू नुस्खें के बारे में

    ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, गुड़हल का फूल बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं। आप गुड़हल का फूल बालों को घना और उनकी लंबाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। यह हेयर फॉलिंग और समय से पहले सफेद हो रहे बालों की समस्या को भी ठीक करने में मदद करता है। बालों को वॉल्यूम बढ़ाने में और उन्हें डैमेज होने से बचाने में भी यह बहुत ही फायदेमंद होता है।

    इसके लिए आपको चाहिए

    • गुड़हल का फूल – 2-3 (पत्तियों के साथ)
    • मेथी दाना – 1 चम्मच
    • नारियल का तेल – 1 चम्मच
    • मीठी नीम की पत्तियां – 1 कप
    • दही – 1 कप

    इसका इस्तेमाल ऐसे करें 

    • सबसे पहले आप नारियल के तेल में मेथी दाना और मीठी नीम की पत्तियां डालकर उसे गर्म कर लें।
    • फिर इस सामग्री को ढक कर रख दें। दूसरे दिन इस सामग्री को पीस लें और एक पेस्ट तैयार कर लें। सामग्री में थोड़ा सा दही मिलाएं।
    • इसके बाद पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई में लगाएं।
    • 40-45 मिनट के लिए आप इसे रहने दें।
    • तय समय के बाद बालों का सादे पानी से धो लें।
    • इस नुस्खे के एक दिन बाद आप बालों में शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • ध्यान रखें कि जिस दिन आप नुस्खा इस्तेमाल करें उस दिन बालों को शैंपू से न धोएं।