चाहते हैं ग्लोइंग और बेदाग त्वचा, तो आजमाएं सौंफ से बना फेसपैक

    Loading

    -सीमा कुमारी

    आमतौर पर,सौंफ का इस्तेमाल मसाले से लेकर माउथ फ्रेशनर (Mouth  Fresher)  के लिए किया जाता हैं। इसके अलावा,सौंफ के सेवन से पाचन क्रिया भी सही रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सौंफ स्किन (Skin) को निखारने में भी काफी मददगार है। ऐसे में आइए जानें इसे यूज करने का तरीका।

    सौंफ का फेसपैक (fennel seeds face pack)

    इसका फेसपैक बनाने के लिए  चार चम्मच सौंफ, एक केला, एक चम्मच शहद और गुलाबजल लें. सौंफ को मिक्सी में पीस लें।  फिर केले को मैश कर लें और उसमें सौफ मिला दें।  फिर इसमें एक चम्मच शहद और गुलाबजल मिला लें।  सबकों मिलाकर फेस पैक बना लें और उसकों अच्छे से फेंट ले। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन के आसपास लगाएं। 

    इसे 20 मिनट बाद धो दें। धोने से पहले इसे हाथों से सर्कुलर मोशन में रगड़कर साफ करें।  यह डेड स्किन सेल्स चेहरे से साफ करता है. बाद में स्किन को गुलाब जल को कॉटन से साफ कर लें. फेसपैक लगाते समय आप एक ग्रीन टी बैग को गिला करके आखों पर रखें. इससे आखों और आसपास की स्किन को आराम मिलता  है।