File Photo
File Photo

Loading

सीमा कुमारी-

गर्मियों के दिनों में हर कोई त्वचा (Skin) को काला होने से बचाने के लिए काफी मेहनत करता है लेकिन फिर भी चिलचिलाती धूप में सनटैन (suntan) हो ही जाता है। लेकिन आप कुछ नुस्खों को अपनाकर धूप में भी त्वचा को काला होने से रोक सकते हैं। आइए जानें कुछ ऐसे आसान से घरेलू उपायों के बारे में, जिसकी मदद से आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

खीरा और एलोवेरा जेल

सामग्री

1 बड़ा चम्‍मच खीरे का रस

1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले खीरे को कद्दूकस कर एक बाउल में इसका रस निकाल लें।
  • अब खीरे के इस रस में एलोवेरा जेल अच्छे से मिलाएं।
  • इसके बाद इन दोनों अच्छी तरह मिक्स होने के बाद फ्रिज के अंदर रख लें।
  • जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए, तो चेहरे के झुलसे हुए हिस्से पर इसे लगाएं।
  • 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
  • नियमित रूप से इस नुस्खे को करने से आप जल्द ही सनबर्न की समस्या से राहत पा सकते हैं।

गुलाब जल और चंदन पाउडर

सामग्री

1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर

1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले चंदन पाउडर और गुलाब जल को एक साथ मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को सनबर्न वाले हिस्से पर लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर बाद में चेहरे को धो लें।
  • रोज रात में सोते समय इस उपाय को करने से आपको जल्द ही बेहतर परिणाम नज़र आने लगेंगे।

ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, सन टैन को दूर करने के लिए एंटी एजिंग चंदन भी बेहद फायदेमंद होता है। घरेलू नुस्खों में चंदन की बहुत अहमियत है। ये त्वचा के लिए नैचुरल क्लींजर माना जाता है। चंदन का लेप लगाने से त्वचा मुलायम, चमकदार और नरम हो जाती है।

चंदन और हल्दी को बराबर मात्रा में लेकर गुलाब जल में घोलकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को धूप में काली पड़ी त्वचा पर लगाएं। लेप सूखने पर पानी से धो लें। इस नुस्‍खें को सप्ताह में दो बार करें और अपनी नैचुरल त्वचा वापस पाएं।