
सीमा कुमारी
नई दिल्ली: ये तो सभी जानते हैं कि अंडे का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि अंडा सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। अंडे का इस्तेमाल कर स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आइए जानें अंडे का फेस पैक (Egg Face Packs) कैसे ब्लैकहेड्स और चेहरे की गंदगी को दूर कर सकता है।
अंडे का फेस पैक्स (Egg Facepacks)
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर करने के लिए अंडे के सफेद भाग का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए एक अंडे का सफेद हिस्सा लें। अब टिशू पेपर को लेकर छोटी-छोटी स्ट्रिप्स में काट लें। इन स्ट्रिप्स को अंडे में डुबाएं और ब्लैकहेड्स वाले हिस्सों पर लगाएं। अब इस स्ट्रिप्स को सूखने के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद इसे हटाएं। हफ्ते में एक बार इस मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। यह एक ऑर्गेनिक फेस पैक होगा।
सेंसिटिव स्किन के लिए अंडे का फेस पैक्स बेहद फायदेमंद माना जाता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक अंडे का सफेद हिस्सा, एक चम्मच शहद, एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच दही को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो करेगी और स्किन को ठंडक भी मिलेगी।
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए अंडे और नींबू का फेस पैक इस्तेमाल करें। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक अंडे के सफेद हिस्से, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें और फिर मॉइश्चराइजर लगाएं।