तुलसी के पत्ते का इस तरह इस्तेमाल करने से मिलेगा जूं से छुटकारा

    Loading

    -सीमा कुमारी

    आमतौर पर औषिधीय गुणों से भरपूर तुलसी का उपयोग कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से जुओं की समस्या से राहत मिल सकती है। अब सवाल यह है कि कैसे करें तुलसी का इस्तेमाल ?

    एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि आप जूं से परेशान हैं, तो अपने सिर को तुलसी के पानी से धोएं। ऐसा करने से जूं की समस्या से राहत मिल सकती है।

    जूं को दूर करने के लिए आप नारियल के तेल में बदाम के तेल को मिलाएं और उसमें तुलसी का पानी मिक्स करें अब बने हुए मिश्रण को अपने सिर पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं। ऐसा करने से जूं की समस्या से राहत मिल सकती है।

    आप चाहें तो तुलसी के पेस्ट में सेब के सिरके को मिलाकर अपने सिर पर लगाएं। ऐसा करने से जुओं की समस्या से राहत मिल सकती है। इसके अलावा, आप 15 से 20 मिनट के लिए तुलसी के पत्तों का लेप सिर पर लगाएं. ऐसा करने से जूं से छुटकारा मिल सकता है।

    आप नारियल के तेल को गर्म करके तुलसी के पत्तों को उबालें और बने तेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से भी जुएं से राहत मिल सकती है।