चॉकलेट डे का पुराना इतिहास ( फाइल फोटो)
चॉकलेट डे का पुराना इतिहास ( फाइल फोटो)

    Loading

    वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का तीसरा दिन चॉकलेट डे ( Chocolate Day) होता है, जो आज यानी 9 फरवरी (9 February) को है। यह दिन कपल्स (Couples) के रिश्ते (Relation) में मिठास (Sweetness) भरने का दिन रहता है। लोग इस दिन अपने पार्टनर (Partner) को टेस्टी (Tasty) और कई शानदार तरह के चॉकलेट्स गिफ्ट (Chocolates Gifts) करते हैं। ऐसे में इस दिन को लेकर बहुत से लोगों का ये सवाल (Questions) होता है कि इस दिन को मनाने का रीज़न (Reason) क्या है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे…

    क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे? (Why Chocolate Day Celebrate)-
    आज यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट हमारे स्वस्थ्य के लिए बेहद अच्छी होती है, साथ ही यह खाने में भी बहुत ही टेस्टी होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी देशों के लोग एक दूसरे को इस दिन चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। इसके अलावा लोगों का कहना है कि चॉकलेट देकर वह अपने रिश्ते में चॉकलेट की तरह ही मिठास बनाएं रखना चाहते हैं।

    आप चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को कई शानदार मैसेज भी भेज सकते हैं। जैसे…

    चलो अपना एक छोटा-सा घर संसार बसाते हैं

    दोनों मिलकर साथ चॉकलेट खाते हैं।  

    Image: Google

    चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,

    आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,

    रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का

    आज मीठा और बना दो उसको

    Image: Google

    लाइफ होगी फ्रूट और नट जैसी

    अगर चॉकलेट डे पर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।