लोहे के तवे पर अपने हाथों से बनाएं क्रिस्पी डोसा, इस तरीके से बनाएं

    Loading

    -सीमा कुमारी

    ये तो आप जानते हैं कि डोसा साउथ इंडियन डिश है। लेकिन, इसे हर कोई खाना पसंद करता है। क्रिस्पी मसालेदार डोसा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है, हालांकि घर में बाजार जैसा डोसा बनाना बहुत ही मुश्किल लगता है। आइए जानें घर में लोहे के तवे पर कैसे बनाएं रेस्टोरेंट जैसा क्रिस्पी डोसा –

    क्रिस्पी डोसा बनाने की विधि

    अगर आप लोहे के तवे पर डोसा बनाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले तवे को अच्छी तरह से साफ कर लें। तवे पर तेल या गंदगी चिपकी हुई नहीं होनी चाहिए।

    अब गैस को धीमा करके तवे को गर्म करें और उस पर 1 चम्मच तेल डाल दें। जब तवे से हल्का धुंआ आने लगे तो गैस को बंद कर दें।

    इस तरह आपका डोसा लोहे के तवे पर भी ऐसा ही बनेगा जैसा नॉन स्टिक पर बनता है।

    अब तवे को ठंडा होने दें। डोसा बनाते वक्त दोबारा धीमी आंच पर तवे पर तेल लगाकर थोड़ा गर्म कर लें।

    अब पूरे तेल को किसी टिशू पेपर या गीले कपड़े से पोंछकर साफ कर दें।

    तवे पर कुछ पानी के छींटे मारें और आपका तवा डोसा बनाने के लिए तैयार है।

    अगर आपको डोसा पलटने में दिक्कत होती है तो जिस चीज से डोसा पलट रहे हैं पहले उसे थोड़ा पानी में डूबो लें। इससे आसानी से डोसा पलट जाएगा।

    आप कटे हुए आधे प्याज को तेल में डुबाकर इससे तवे को चिकना कर सकते हैं। इससे आपका डोसा बहुत क्रिस्पी बनेगा।

    अगर फिर भी आपता डोसा चिपक रहा है तो तवे पर थोड़ा सा आटा बुरककर उसे अच्छी तरह से साफ कर लें।

    अगर आप नॉन- स्टिक तवे पर डोसा बना रहे हैं तो आप तवे को एक बार गर्म कर लें फिर तवे को अच्छी तरह से ठंडा करके उस पर डोसा बनाएं। इससे डोसा एकदम पतला फैलेगा और क्रिस्पी भी बनेगा।