This is how Kheer is made in the offerings of Chhath Puja, read the recipe

Loading

-सीमा कुमारी 

आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व पर हर एक दिन प्रसाद में कुछ खास बनने का रिवाज है. छठ के दूसरे दिन जिसे खरना कहा जाता है घरों में प्रसाद के लिए महिलाएं रसिया बनाती हैं. खीर बनाने के लिए आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे का उपयोग किया जाता है. खरना का प्रसाद बनाने के लिए चावल, दूध और गुड़ का उपयोग किया जाता है.

चावल और दूध चंद्रमा का प्रतीक है तो गुड़ सूर्य का प्रतीक है. तीनों के मिश्रण से बनी खीर को रसिया कहते हैं. इसको ग्रहण करने से स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. मानसिक रोग से भी छुटकारा मिलता है. इसके साथ हीं खरना का प्रसाद खाने वाले को चर्मरोग नहीं होता है. इस प्रसाद को छठ के दूसरे दिन बनाकर सूर्य देवता को चढ़ाया जाता है. यानी खरना  के दिन इसे रोटी या पुड़ी के साथ खाया जाता है.

आइए जानते हैं खरना में बनने वाली खीर यानी रसिया की रेसिपी के बारे में:

सामग्री:

  • चावल- 80 ग्राम
  • गुड़- 150 ग्राम
  • दूध- 1 लीटर
  • बादाम- 8-10
  • काजू- 8-10
  • किशमिश- 2 टेबल स्पून
  • इलायची- 5-6

रसिया बनाने की विधि:

  • रसिया यानी गुड़ की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बरतन में दूध उबालने के लिए रखें.
  • इसके साथ ही सूखे मेवों को बारीक टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए.
  • इसके साथ ही आधा कप चावल साफ करके धोकर 2 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दीजिए.
  • दूध में उबाल आने पर चावलों को दूध में डाल कर मिला दीजिए. दूध को चम्मच से चलायें.
  • खीर में उबाल आने के बाद गैस को धीमा कर दें. खीर को हर 1-2 मिनट में चलाते रहें ताकि वो बर्तन के तले पर न लगने पाएं.
  • दूसरे बरतन में ½ कप पानी और गुड़ डाल कर गैस पर रख लें. जब गुड़ पानी में पूरी तरह से घुल जाए तो गैस बंद कर दें.
  • जब चावल मुलायम हो जाएं तब खीर में काजू, किशमिश और बादाम डाल दें. चावल जब दूध में अच्छे से मिल जाए तो उसमें इलायची पाउडर डाल दें.
  • खीर के ठंडा हो जाने पर, गुड़ का घोल छलनी से छान कर खीर में मिला दें. खीर बनकर तैयार है.
  • आपको बता दें कि इस प्रसाद के लिए लोगों को बुलाया नहीं जाता बल्कि लोग खुद व्रती के घर पहुंचते है.