Rang Panchami
File Photo

    Loading

    -सीमा कुमारी

    कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार एक बार फिर देशवासियों को होली (Holi) के शुभ अवसर पर कुछ नई एहतियात और निर्देशों का पालन करने की सलाह दे सकती है। क्योंकि यह महामारी आज पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी मुसीबत बनी हुई है। कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया स्ट्रेन लोगों के साथ डॉक्टरों के लिए अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। अगर होली के उत्सव के दौरान गले में खराश, सिरदर्द, खांसी-जुकाम आदि जैसे लक्षणों के रूप में सामने आने वाली इस समस्या से खुद को सुरक्षित रखने के लिए बरती गई कुछ सावधानियां ही आपको इस जानलेवा संक्रमण और टेंशन से दूर रख सकती हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये सावधानियां…

    • कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूखी होली खेलना ज्यादा बेहतर हो सकता है। कोशिश करें कि इस होली पर गीली होली न खेल कर, बल्कि सूखी होली ही खेलें। यह आपको संक्रमण से बचाने में सहायक हो सकती है।
    • अगर बाहर से लोग आपके साथ होली खेलने आ रहे हैं, तो उन्‍हें सबसे पहले सेनेटाइजर इस्‍तेमाल करने को दें।
    • इस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भीड़-भाड़ जगहों में जाने से बचें, जैसे- बाजार, मॉल, मेले आदि।
    • अगर आसपास कोई खांसी-जुकाम से पीड़ित व्यक्ति है, तो उनके करीब न जाएं और उनसे तीन फिट की दूरी पर रहकर बात करें।
    • बाहर से या बाजार की बनी मिठाईयां लाने की बजाए घर पर ही मिठाईयां तैयार करें।
    • कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आंख, मुंह और नाक के आसपास रंग लगाने या लगवाने से बचें।
    • महामारी के इस दौर में जब आप यह नहीं जानते कि कौन व्यक्ति आपको कोरोना संक्रमण दे सकता है, तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपने परिवार के लोगों या उन दोस्तों के साथ ही होली खेलें जिन्हें आप अच्छी तरह से जानते हैं।
    • इन तमाम निर्देशों का पालन करते हुए होली के त्योहार का आनंद लें।