इन शानदार मेसेज के जरिए पिता को कहें अपने दिल की बात, ‘फादर्स डे’ को बनाएं और भी खास

    Loading

    नई दिल्ली: आज यानी 19 जून को पूरी दुनिया में ‘फादर्स डे’ मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि यह हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। हम सबके जीवन में पिता का एक अमूल्य स्थान है, जो कभी कोई नहीं ले सकता, पिता अपने बच्चों के अच्छे और बेहतर जीवन के लिए हर वो चीज करते है जो उन्हें करना है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है, इस उद्देश्य के तहत पिता के दायित्वों के निर्वाह हेतु उनका मान-सम्मान करना है। आइए आज ‘फादर्स डे’ के अवसर पर इस दिन के बारे में जानते है… 

    बता दें कि इस दिन को पहली बार 19 जून, 1909 को मनाया गया था। उस समय लोगों के मन में ‘फादर्स डे’ को लेकर उत्सुकता नहीं थी। हालांकि, सन 1910 से लोग मिलजुल कर ‘फादर्स डे’ मनाने लगे। वर्तमान समय में ‘फादर्स डे’ भारत समेत कई देशों में मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपने पिता को शुभकामनाएं देते हैं। उन्हें प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। साथ ही अपने पिता के साथ दिन गुजारते हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नौकरी, पढ़ाई या कारोबार के सिलसिले में पिता से दूर रहते हैं। वे फोन के जरिए या संदेश भेजकर अपने पिता को ‘फादर्स डे’ की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आज आपके पिता के लिए और आपके लिए यह दिन हम भी खास बनाना चाहते है, इसलिए कुछ खास संदेश लेकर आये है। 

     

    धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,

    जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है।

    हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,

    उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।

    Happy Father’s Day 2022

     

    फूल कभी दोबारा नहीं खिलते, 

    जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते, 

    मिलते हैं लोग हजारों दुनिया में, 

    पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

    Happy Father’s Day 2022

     

    क्या कहूं उस पिता के बारे में

    जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में …

    Happy Father’s Day 2022

     

    गाना भले ही ना आता हो, 

    पर मेरे लिए वह गाते हैं कभी खिलौने कभी मिठाई, 

    तो कभी आइसक्रीम दिलाते हैं 

    कभी कभी मैं जिद करता हूं तो थप्पड़ भी मुझे लगाते हैं 

    पापा ही हैं मेरे सबसे पहले दोस्त सबसे पहले साथी। 

    Happy Father’s Day 2022

     

    आज के इस स्पेशल ‘फादर्स डे’ पर आप भी अपने पिता को अपनी दिल की बात बताना चाहते हैं, तो इन संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इस दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते है।