Raksha Bandhan festival celebrated in Pakistan
File Photo

    Loading

    सीमा कुमारी

    भाई-बहन के प्रेम का अटूट पर्व ‘रक्षाबंधन’ का पावन त्योहार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस साल जहां एक ओर रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोग कंफ्यूज हैं, वहीं दूसरी, ओर भद्रा को लेकर लोगों के मन में शंकाएं हैं। ऐसे में आइए जानें रक्षाबंधन की सही तिथि और राखी बांधने का सही समय।

    शुभ मुहूर्त

    रक्षाबंधन की तिथि- 11 अगस्त 2022, गुरुवार

    पूर्णिमा तिथि प्रारंभ – 11 अगस्त की सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू

    पूर्णिमा तिथि समाप्त – 12 अगस्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक

    शुभ समय – 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट

    अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक

    अमृत काल – शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक

    भद्रा काल

    राहुकाल- 11 अगस्त दोपहर 2 बजकर 8 मिनट से 3 बजकर 45 मिनट तक

    रक्षाबंधन भद्रा अंत समय – रात 08 बजकर 51 मिनट पर

    रक्षा बंधन भद्रा पूंछ – 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक

    रक्षा बंधन भद्रा मुख – शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक

    भद्रा के दौरान इस समय बांध सकते है राखी

    11 अगस्त को प्रदोष काल में भद्रा पुच्छ के समय शाम 5 बजकर 18 मिनट से 6 बजकर 18 मिनट तक के बीच रक्षा सूत्र बंधवा सकते हैं। इसके अलावा भद्रा समाप्त हो जाने पर रात 8 बजकर 54 मिनट से 9 बजकर 49 मिनट के बीच राखी बंधवा सकते हैं। लेकिन सूर्यास्त के बाद राखी नहीं बांधते हैं। इन्हीं कारणों से 11 अगस्त को राखी बांधने से अच्छा है कि 12 अगस्त को राखी बांधें।