ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के खास मौके पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को ये बेहतरीन Facebook Greetings, WhatsApp Stickers और SMS भेजकर दें मुबारकबाद

    Loading

    Eid-e-Milad Un Nabi Mubarak 2021: इस्लाम धर्म में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad Un Nabi) की खास एहमियत है। इस दिन को भारत सहित पूरी दुनिया के मुसलमान पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Mohammed) के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं। साथ ही इस दिन को ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) और मावलिद अल-नबी शरीफ (Mawlid al-Nabi Sharif) भी कहा जाता है। 

    ज्ञात हो कि इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के तीसरे माह रबी-अल-अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। यही कारण है कि पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के उत्सव को मनाने के लिए मुस्लिम इसे त्योहार के रूप में मनाते हैं। सबसे अहम बात यह है कि शिया मुस्लिम के लोग ईद-ए-मिलाद का पर्व रबी-अल-अव्वल के 17वें दिन मनाते हैं और सुन्नी मुस्लिम इस पर्व को 12वें दिन मनाते हैं। आज के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर् और एसएमएस के माध्यम से मुबारकबाद दे सकते हैं। 

    1-मदीने में ऐसी फिजा लग रही है,

    कि जन्नत जैसी हवा लग रही है,

    मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा,

    यह जन्नत का जैसे पता लग रही है.

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    2-दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का,

    ये सारी कायनात सदका रसूल का,

    खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,

    आपको भी हो मुबारक महीना रसूल का.

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    Eid-e-Milad Un Nabi

    3-अल्लाह ताला हम सबको,

    सीधी राह पर चलने के तौफीक अता फरमाए.

    आमीन…

    हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी

    4-निसार तेरी चहल पहल पर,

    हजारों ईद-ए-रबी-अल-अव्वल,

    सिवाए इब्लीस के जहान में,

    सभी तो खुशियां मना रहे हैं.

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

    5-नमाजों का रखिएगा साथ,

    मनवा ली जाए रब से हर बात,

    दुआओं में रखिएगा हमको याद,

    मुबारक हो आपको 12वीं रबी-अल-अव्वल की रात.

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    उल्लेखनीय है कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुबारक दिन पर घरों और मस्जिदों को सजा दिया जाता है। साथ ही मुस्लिम भाई नमाज और कुरान पढ़ते हैं और इस दिन गरीबों को दान भी देते हैं।