आज करवा चौथ के इस खास पर्व पर Quotes, Images, Facebook & Whatsapp Status भेजकर दें ये खास शुभकामनाएं और खुशहाली से मनाएं यह त्योहार

    Loading

    नई दिल्ली : साल भर सुहागन महिलाएं जिस त्यौहार का इंतजार करती है वो त्यौहार यानी करवा चौथ आज आ गया है। जी हां महिलाओं का सबसे खास पर्व यानी करवा चौथ आज गुरवार 13 अक्टूबर को है। जैसा कि हम सब जानते है इस खास त्यौहार का सभी महिलाएं बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है। इस दिन को लेकर महिलाओं के अंदर काफी उत्साह रहता है। कई दिन पहले से कपड़ों, ज्वेलरी आदि की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। शाम के समय महिलाएं 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं और पूजा व चंद्र दर्शन के बाद अपना व्रत खोलती हैं। 

    इस दिन करवा चौथ के बधाइयां दी जाती है। सुबह से ही सोशल मीडिया पर करवाचौथ के व्रत के मैसेज आने शुरू हो जाते हैं। इसलिए आज हम करवा चौथ के इस खास त्यौहार पर हम आपके लिए शुभकामना संदेश लेकर आएं है। 

    चांद में दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,

    चाँद संग चांदनी सी रहूं मैं उनके साथ उम्र भर

    करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे

    प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे

    प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी

    ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे

    करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखाता है

    माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएं दिखता है

    गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है

    करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं

    माथे पर अपने सिंदूर लगाएं

    खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में

    रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं

    करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

    इन बधाई संदेश के जरिये करवा चौथ पर अपनों को करें विश।