(Image-Social Media)
(Image-Social Media)

    Loading

    नई दिल्ली: पिछले 2 सालों से चल रहे कोरोना महामारी के बाद इस साल गणेश उत्सव बड़े जोरों शोरों से मनाया गया, देखे ही देखते बप्पा के यहां 10 दिन भी पुरे हो गए।  जी हां आज 10 दिनों के बाद अनंत चतुर्दशी यानि (बाप्पा की बिदाई)  है, तो छोटे से लेकर बड़े तक सभी गणपति जी के जाने से मायूस हो जाते है।

    10 दिनों में जो आनंद का माहौल बना रहा था है उसे कोई और दूसरे दिन से तुलना नहीं कर सकते। इस साल गणेश जी का आगमन बड़े उत्साह के साथ हुआ, वही आज उनकी विदाई भी बड़े अच्छे से की जाने वाली है। लेकिन जैसे हम अपने घर में रहते है, वैसे गणेश जी को भी अपने घर जाना होता है ऐसे में उन्हें बिदाई देना जरूरी है। गणेश विसर्जन के इस खास अवसर पर हम आपके लिए खास संदेश लाये है, इस खास संदेशों के जरिए  अपनों को दें बधाइयां। 

     

    तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा ,

    अगले बरस आना है आना ही होगा।

     

     

    आते बड़े धूम से गणपति जी,

    जाते बड़े धूम से गणपति जी। 

    आखिर सबसे पहले आकर,

    हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी

     

     

    खुशियों की सौगात आए,

    गणेश जी आपके पास आये,

    आपके जीवन मे आए सुख संपत्ति की बहार,

    गणेश जी अगले साल अपने साथ लाए धन संपत्ति अपार

     

     

    भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,

    जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-संपति भरपूर दे। 

     

    इस तरह अनंत चतुर्दशी (गणेश विसर्जन) पर ये शुभ संदेश अपने परिजनों को भेजें।