गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Status और Facebook Greetings, दें बधाई

    Loading

    नई दिल्ली : बप्पा का आगमन इस साल 10 सितंबर, शुक्रवार को हो रहा है। हर तरफ गणेश जी को लाने की धूम मची हुई है। गणेश भक्तों के घर बप्पा के आगमन की तैयारियां शुरू हुई है। गणेश उत्सव न केवल एक धार्मिक त्योहार है बल्कि यह एकता का प्रतीक भी है।

    1893 में महाराष्ट्र में बाल गंगाधर तिलक ने सामूहिक रूप से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाने की शुरुआत की थी। लोगों में एकता का भाव निर्माण करना यह इसके पीछे का उद्देश्य था। इसी एकता की भावना को बरकरार रखते हुए आज हम आपके लिए गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपनों को बधाइयां देने के लिए खास संदेश लाएं है… 

    1. Ganesh Chaturthi 2021

    आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी

    जाते बड़े धूम से गणपति जी,

    सबसे पहले आकर हमारे

    दिलों में बस जाते गणपति जी,

    गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !

     

    2. Ganesh Chaturthi 2021

    गणपति की ज्योति से नूर मिलता है

    सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

    जो भी जाता हैं गणपति के द्वार

    कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिल जाता है,

    गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !

     

    3. Ganesh Chaturthi 2021

    आपकी तरक्की की,

    हर किसी की ज़बान पर बात हो..

    जब भी कोई मुश्किल आये,

    माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो

    गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !

     

    4. Ganesh Chaturthi 2021

    सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी

    तुम बिना काम ना सरे,

    अरज सुन मेरी,

    रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

    करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी,

    गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

     गणेश चतुर्थी के इस पावन पर्व पर अपनों को यह संदेश भेजकर त्योहार को और भी खास बनाये।