जीवित्पुत्रिका व्रत के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें यह बधाई संदेश

    Loading

    नई दिल्ली : हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) रखा जाता है। इसे ‘जितिया व्रत’ भी कहते है। आपको बता दें कि यह व्रत 3 दिन तक चलता है। माताएं अपने बच्चों के लिए यह व्रत रखती है। यह उपवास निर्जला और निराहार किया जाता है। इस वर्ष यह व्रत 29 सितंबर से है। धार्मिक और आस्था के पर्व पर इस शुभ दिन के बधाई संदेश हम आपके लिए लेकर आए है। 

    जितिया व्रत की शुभकामनाएं

     

    हैप्पी जितिया व्रत

     

    जितिया व्रत की हार्दिक बधाई

     

    शुभ जितिया व्रत

    जीवित्पुत्रिका व्रत के इस पावन अवसर पर इन शुभ संदेशों द्वारा अपनों को बधाई दें।