File Photo
File Photo

    Loading

    -सीमा कुमारी

    हिंदू धर्म में व्रत और त्योहारों का विशेष वैज्ञानिक महत्व है। फरवरी महीने की शुरुआत माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से हो रहा है। महीने की शुरुआत ही भगवान विष्णु की प्रिय ‘षट्तिला एकादशी’ से हो रही है। इसके बाद ‘माघ मौनी अमावस्या’, ‘गुप्त नवरात्र’, ‘बसंत पंचमी’, और ‘आरोग्य सप्तमी’ आदि जैसे महत्वपूर्ण त्योहार भी इसी माह में पड़ेंगे।  

    ऐसे में ग्रह-नक्षत्र और श्रद्धा और आस्था की दृष्टि से श्रद्धालुओं के लिए यह माह काफी विशेष रहने वाला है। तो आइए जानें फरवरी महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट –

    फरवरी माह के प्रमुख व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट –

    01 फरवरी . मंगलवार – स्नान – दान की अमावस्या । मौनी अमावस्या।

    02 फरवरी . बुधवार – माघ मास शुक्ल पक्षारम्भ। बल्लभ जयन्ती।

    03 फरवरी . गुरूवार – गौरी तृतीया।

    04 फरवरी . शुक्रवार – वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।

    05 फरवरी . शनि – बसंत पंचमी।

    06 फरवरी . रविवार – मन्दार षष्ठी। श्री शीतलाषष्ठी (बंगाल)।

    07 फरवरी . सोमवार – अचला सप्तमी व्रत।

    08 फरवरी . मंगलवार – श्री दुर्गाष्टमी व्रत। भीष्माष्टमी।

    10 फरवरी . गुरूवार – महानन्दा नवमी।

    12 फरवरी . शनि – जया एकादशी व्रत। स्वामी दयानन्द सरस्वती जयन्ती।

    13 फरवरी . रविवार – भीष्म द्वादशी।

    14 फरवरी . सोमवार – सोमवार प्रदोष व्रत।

    16 फरवरी . बुधवार – स्नान – दान – व्रतादि की मघा नक्षत्रयुता माघी पूर्णिमा ललिता जयन्ती। भैरव जयन्ती।

    17 फरवरी . गुरूवार – फाल्गुन मास कृष्ण पक्षारम्भ। माघ मासीय व्रत का पारण।

    20 फरवरी . रविवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।

    23 फरवरी . बुधवार – कालाष्टमी ।

    24 फरवरी . गुरूवार – श्री सीताष्टमी 8। जानकी जयन्ती।

    25 फरवरी . शुक्रवार – समर्थ गुरूवार श्री रामदास जयन्ती।

    26 फरवरी . शनि – स्वामी दयानन्द सरस्वती जयन्ती (तिथि अनुसार)।

    27 फरवरी . रविवार – विजया एकादशी व्रत सबका।

    28 फरवरी . सोमवार – सोमवार प्रदोष व्रत।