सावन के सोमवार के दिन धतूरे के इन उपायों से कष्ट हो सकते हैं दूर, हो सकती है संतान सुख की प्राप्ति भी

Loading

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: सनातन धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व है। इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन सोमवार व्रत करने से विवाहित महिलाओं को सुख, सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है।

मान्यता है कि, भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु सावन सोमवार पर विशेष उपाय भी किए जाते हैं। इन उपायों को करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। अगर, आप भी जीवन में व्याप्त मुसीबतों को दूर करना चाहते हैं, तो सावन सोमवार पर धतूरे के ये उपाय जरूर करें। आइए जानें धतूरे से जुड़े उपाय के बारे में –

ज्योतिषियों की मानें तो, नवविवाहित महिलाएं सावन सोमवार पर देवों के देव महादेव को धतूरा अर्पित करें। भगवान शिव को धतूरा अर्पित करने से संतान-सुख की प्राप्ति होती है। अतः सावन सोमवार पर भगवान शिव को धतूरा अवश्य अर्पित करें।

शास्त्रों के अनुसार, सावन महीने में काले धतूरे की जड़ को रविवार या मंगलवार के दिन घर पर स्थापित करें। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा और घर के आसपास भटक रही बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है। घर में खुशहाली का भी माहौल बनता है।

अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो सावन सोमवार पर भगवान शिव को धतूरा अर्पित करें। पूजा समापन के पश्चात, अर्पित धतूरे को तिजोरी में रख दें। इससे आय में वृद्धि होती है।

अगर आप जीवन में व्याप्त दुख और संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो सावन सोमवार पर धतूरे की जड़ को बाएं हाथ की कलाई में बांधें। इस उपाय को करने से दुख और संकट दूर होते हैं।