आज धनतेरस के खास अवसर पर इन WhatsApp Messages और Wishes, Images के जरिये अपनों को भेजें बधाई एवं शुभकामना संदेश

    Loading

    नई दिल्ली: आज दिवाली का शुभारंभ धनतेरस के इस खास त्योहार से हो गया है। हर साल दीपावली के दो-तीन दिन पहले कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को ये धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। आज त्रयोदशी पर पुरे भारत में धनतेरस मनाया जा रहा है। इस दिन माता लक्ष्मी जी का पूजन करके उन्हें सुख-समृद्धि के प्राप्ति के लिए प्रार्थना की जाती है और साथ ही अपनों को इस खास दिन की बधाइयां दी जाती है। आज धनतेरस के इस खास त्योहार पर हम आपके लिए अपनों को बधाइयां देने के लिए कुछ खास संदेश लेकर आये है। 

     

    धन धान्य से भरी है धनतेरस

    धनतेरस का दिन है बड़ा मुबारक

    लक्ष्मी जी है इस दिन की संचालक

    आओ मिलकर करें पूजन उनका

    जो हैं सबके जीवन की उद्धारक

    Happy Dhanteras 2021 

     

    धनतेरस का ये प्यारा त्योहार

    जीवन में लाए खुशियां अपार

    माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार

    सभी कामना करे आपकी स्वीकार

    Happy Dhanteras 2021 

     

    दीप जले, आपकी ज़िन्दगी खुश हाल हो,

    पूरें हो सपने, आबाद आपका संसार हो,

    मां लक्ष्मी की कृपा इस तरह बरसे आप पर,

    इस धनतेरस आप माला माल हो!

    Happy Dhanteras 2021 

     

     घनर घनर बरसे जैसे घटा

    वैसे ही हो धन की वर्षा

    मंगलमय हो यह त्यौहार

    भेंट में आये उपहार ही उपहार

    Happy Dhanteras 2021 

    इन खास संदेशों के जरिए आप अपनों को धनतेरस की बधाइयां दें।