इन प्‍यार भरे हिंदी मैसेज व फोटो संग अपनों को दें करवा चौथ की बधाई

    Loading

    नई दिल्ली: हम सब जानते है कि करवाचौथ (Karva Chauth) भारतीय संस्कृति की खूबसूरत त्योहार है। यह त्यौहार खासकर शादीशुदा महिलाओं का होता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती है। कहते हैं कि माता पार्वती को सजी- संवरी महिलाएं अत्यंत प्रिय हैं।

    इसलिए इस दिन महिलाएं श्रृंगार करके माता पार्वती की आराधना करती हैं। देशभर में यह धार्मिक त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। आज से करवा चौथ की तिथि आरंभ हो गई है। इस खास दिन पर हम आपके लिए करवा चौथ स्पेशल मेसेजेस लेकर है जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत कर देगी। 

    सुबह से भूखी है

    उसका गला भी सूखा जाता है

    इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं

    उसे प्यार जताने का

    बस यही तरीका आता है। 

    करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    आज फिर आया है मौसम प्यार का

    ना जाने कब होगा दीदार चांद का

    पिया मिलन की रात है ऐसी आयी 

    आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का।

    करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    आए तो संग लाये खुशियां हज़ार

    हर साल मनाएं हम यह त्योहार

    भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ

    दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल। 

    करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    तू कब तक आएगा पिया

    कब अपने हाथों से पिलाकर पानी

    सजधज के बैठे हैं हम यहां

    अपने गले से लगाएगा

    करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं। 

    इन खूबसूरत मैसेज के द्वारा आप अपने पति को इस करवा चौथ के खास त्यौहार की शुभकामनाएं दे सकते है।