अपनों से कहें मेरी क्रिसमस, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और बेहतरीन Quotes

    Loading

    नई दिल्ली: 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas) बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन की तैयारियां 4-5 दिनों पहले से ही की जाती है। कई लोग इस दिन अपना घर सजाते है, तो कई लोग क्रिसमस ट्री सजाते है। साथ ही अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट्स भी देते है। मान्यता के अनुसार क्रिसमस ईसा मसीह के जन्मदिन (Birthday of Jesus Christ) की खुशी और जश्न के तोर पर पूरी दुनिया में मनाया जाता है।  

    लेकिन पिछले दो सालों की तरह इस साल भी कोरोना महामारी और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोण का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में इसका असर इस साल के क्रिसमस फेस्टिवल के ऊपर पड़ रहा है। इस वजह से दुनिया के कई जगह में क्रिसमस सार्वजनिक रूप से मानाने पर प्रतिबंध लगाए है। लेकिन आप अपने घर अपने परिवार के संग क्रिसमस मना सकते हैं।

    इस साल सार्वजनिक रूप से क्रिसमस मनना संभव नहीं है लेकिन अपनों को बधाइयां देने से भला आपको कौन रोक सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए क्रिसमस पर अपनों को विश करने के लिए कुछ खास बधाई संदेश लेकर आए है…. 

     

    आपकी आंखों से सजे हों जो भी सपने’

    और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं’ 

    यह क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए’

    आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..

    Merry Christmas

     

    चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,

    और तारों ने आसमां को सजाया है,

    लेकर तौफा अमन और प्यार का,

    देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है..

    Merry Christmas

     

    सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

    आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,

    इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,

    क्रिसमस में हम सब करें वेलकम!

    Merry Christmas

     

    क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,

    जीवन में लाए खुशियां अपार,

    सांता क्लॉज आए आपके द्वार,,

    शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..

    Merry Christmas

    क्रिसमस के इस खास मौके पर  आप अपने दोस्तों, परिवार, घर के बच्चों को इन संदेश के जरिए क्रिसमस की शुभकामनाएं (Christmas Wishes) भेजें।