
नई दिल्ली: बीते दो दिन पहले यानी 7 फरवरी से प्यारा का त्यौहार यानी Valentine Week शुरू हो चुका है, बता दें कि आज इसका तीसरा दिन है। इस दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। हर साल पूरी दुनिया में 9 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तीसरे दिन यह दिन मनाया जाता है। इस दिन एक दूसरे को चॉकलेट दिया जाता है और इस दिन को मनाया जाता है। इस दिन को आप और भी शानदार बना सकते है और इसके लिए हम आपके लिए लेकर आये है चॉकलेट डे स्पेशल मेसेज।
आज चॉकलेट डे पर
चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे हैं हम
आप के प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
प्यार का त्योहार है आया,
संग अपने है खुशियां लाया,
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले कर लो कुछ मुंह मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे!
इस स्वीट से दिन
मैं अपने स्वीट से फ्रेंड को
स्वीट सी चॉकलेट,
मेरी और से ।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023!
आपके जीवन में भरे,
खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास
चॉकलेट में जैसे।
Happy Chocolate Day
आज इन प्यार भरे संदेशों के जरिये आप भी चॉकलेट डे को सेलिब्रेट करें और इस दिन को और भी खास बनाएं।