पार्टनर के साथ गोवा में मनाए Valentine’s Day, मात्र इतने रुपये में कपल्स के लिए IRCTC लाया है ‘वैलेंटाइन स्पेशल’ टूर पैकेज

    Loading

    नई दिल्ली : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का आज तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे है। अभी इस वीक के 5 दिन और बाकी है। अगर आप अब तक अपने पार्टनर को स्पेशल नहीं फील करवा पाए हैं या फिर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो गोवा से अच्छा डेस्टिनेशन क्या ही हो सकता है। IRCTC आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। जिसके तहत 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे को आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम गोवा में बिता सकते हैं। 

    कहां-कहां कर सकेंगे यात्रा?

    दरअसल, इस टूर पैकेज के मुताबिक आपको नॉर्थ और साउथ दोनों गोवा (Goa Trip) घूमने का मौका मिलेगा। जी हां, यह बिल्कुल सच है। जिसमें गोवा से पहले आपको भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और इंदौर, पटना का सैर कराया जाएगा। इसके बाद गोवा ले जाया जाएगा। आपको खाने-पीने की बिल्कुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है। इस पैकेज में पांच ब्रेकफास्ट और पांच डिनर शामिल हैं।

    गोवा में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका 

    वैलेंटाइन स्पेशल गोवा टूर पैकेज (Valentine Day GoaI Tour Package) में कपल्स को गोवा की बेहद खास जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस दौरान कपल्स को बागा बीच, अगुआड़ा फोर्ट, सिंक्वेरियम बीच और कैंडोलिम बीच, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च और सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च, मीरामार बीच और मांडोवी रिवर क्रूज की सैर कराई जाएगी।

    कितने दिनों की है ये यात्रा?

    वैलेंटाइन स्पेशल गोवा टूर पैकेज 11 फरवरी यानी प्रॉमिस डे से शुरू हो रहा है। यह टूर पैकेज 15 फरवरी तक चलेगा। यानी आपको इस दौरान 4 रात और 5 दिन तक घूमने को मिलेगा। बता दें कि इस टूर पैकेज कि बुकिंग आप 11 फरवरी से 7 मार्च तक कभी भी कर सकते हैं।

    जरुरी डिटेल्स 

    • 12 फरवरी को इंदौर से गोवा के लिए ले सकेंगे फ्लाइट।
    • नाश्ता और रात का खाना, होटल के कमरे का खर्च पैकेज में शामिल। 
    • सिंगल ट्रिप के लिए 51,000 रुपये।
    • पार्टनर के साथ प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे 40 हजार 500 रुपये। 
    • तीन लोग जाएंगे तो प्रति व्यक्ति 38 हजार 150 रुपए।