गोवा जाने से पहले जान लें नए नियम-कायदे, नहीं तो हो सकती है मुश्किल

    Loading

    गोवा : गोवा में घूमने-फिरने की जगहों की कमी नहीं है। यहां एक से बढ़कर एक जगह है जहां एक बार जाने के बाद आपका ट्रिप यादगार बन जाता है। गोवा के बीच का लुफ्त उठाने के लिए देश-विदेश से पर्यटन आते हैं। अगर आप भी गोवा में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपका वहां जाने से पहले गोवा पर्यटन विभाग द्वारा जारी किया गया दिशा-निर्देश जानना बेहद जरुरी है। 

    दरअसल, गोवा पर्यटन (Goa Tourism) विभाग ने वहां आने वाले पर्यटकों के लिए नए नियम और दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसे यहां आने वाले पर्यटकों के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आपने अक्सर देखा होगा कि विदेशी टूरिस्ट को देखने पर लोगों की भीड़ उनके साथ सेल्फी खींचने के लिए उमड़ पड़ती है।  मगर अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। 

    क्योंकि जारी किए गए-नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक आपको किसी विदेशी पर्यटकों के साथ सेल्फी या तस्वीरें क्लिक करने से पहले उनकी अनुमति लेनी होगी। इतना ही नहीं विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश का उद्देश्य यात्रियों की गोपनीयता की रक्षा करना, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना और ठगों द्वारा धोखा देने से बचना है। 

    एडवाइजरी

    • विदेशी पर्यटकों की अनुमति के बिना सेल्फी और तस्वीरों पर रोक। 
    • खुले में शराब का सेवन दंडनीय अपराध। 
    • खुले इलाकों में खाना बनाने पर रोक। उलंघन करने पर 50,000 रुपये तक का जुर्माना। 
    • समुद्री चट्टानों जैसे खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने पर रोक। 
    • निजी स्थलों पर कुछ भी लिखने पर रोक। 
    • पंजीकृत होटल/विला या आवास बुक करने की सलाह।