10 year old child, took 10 lakh rupees in 30 seconds

Loading

भोपाल. मध्य प्रदेश के नीमच जिले में चोरी का एक चौंकाने वाला मामला आया है। जिसमे एक 10 वर्षीय ‘प्रशिक्षित’ लड़का दिन दहाड़े बैंक में दाखिल होकर मात्र 30 सेकंड में 10 लाख रुपये लेकर भाग गया।  वह भी बिना किसी ग्राहक या कर्मचारी के देखे।  यह पूरी घटना वहां के CCTV पर कैद हो गयी है। 

यह घटना जिले के जावद क्षेत्र में स्थित सहकारी बैंक में मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे की है। घटना के अनुसार एक छोटे कद का नाबालिग बच्चा कैशियर के कक्ष में प्रवेश किया, और 500 रुपये के नोटों के दो बड़े बंडलों को बैग में भरकर भाग खड़ा हुआ वह भी ३० सेकंड से कम समय में।हालाँकि अलार्म बजते ही बैंक सिक्योरिटी गार्ड उसके पीछे दौड़ा। सीसीटीवी विजुअल्स बताते हैं कि जैसे ही बैंक सिक्योरिटी गार्ड लड़के के पीछे भागा, तब एक आदमी भी आदमी अलग दिशा में भाग कदा हुआ।  

अब पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जो इलाके में सड़क के किनारे अपनी दुकाने चलाते हैं। पुलिस के मुताबिक, चोरी को अंजाम देने से पहले गिरोह ने बैंक की रेकी की थी। खबर लिखे जाने तक घटना की तफ्तीश जारी है।