MP में आए 11,051 नए मामले, 86 लोगों की मौत; भोपाल में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

    Loading

    भोपाल. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के बढ़ते मामलों और आम नागरिकों के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की अवधि 17 मई को प्रात: 6 बजे तक बढ़ा दी गई है।

    मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया ने दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त आदेश रविवार को जारी किया।”

    उन्होंने कहा कि पूर्व में जारी आदेश में भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में तीन मई को प्रात: 6 बजे से 10 मई प्रात: 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया था। इसकी अवधि 17 मई को प्रात: 6 बजे तक बढ़ाई गई है।

    मध्यप्रदेश में आज आए 11,051 नए मामले, 86 लोगों की मौत

    मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,051 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,71,763 पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 86 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,420 हो गयी है।

    मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1679 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1556, ग्वालियर में 861 एवं जबलपुर में 946 नये मामले आये।

    अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,71,763 संक्रमितों में से अब तक 5,56,430 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,08,913 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को कोविड-19 के 4,538 रोगी स्वस्थ हुए हैं।