Coronavirus
Representational Pic

Loading

भोपाल. मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 716 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 26,926 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या 799 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार और इंदौर, उज्जैन, जबलपुर एवं छतरपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।”

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 303 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 154, उज्जैन में 72, सागर में 31, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 24, खरगोन में 17, देवास, मंदसौर एवं ग्वालियर में 10-10 और धार, नीमच, मुरैना एवं राजगढ़ में नौ-नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।” अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 153 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 132, जबलपुर में 60, ग्वालियर में 29, बड़वानी में 28, छतरपुर में 26, सीहोर में 24 और विदिशा में खरगोन में 22-22 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 26,926 संक्रमितों में से अब तक 18,488 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 7,639 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 622 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,980 निषिद्ध क्षेत्र हैं। (एजेंसी)