26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

Loading

भोपाल: मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 750 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 34,285 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 900 हो गयी है।

मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में छह, इंदौर में दो और जबलपुर, खरगोन, सागर, रायसेन, सीहोर एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।” उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 317 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 190, उज्जैन में 74, सागर में 33, जबलपुर में 29, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 19 एवं खरगोन में 18 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।”

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 166 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 91, ग्वालियर में 76, जबलपुर में 64, धार में 35 एवं राजगढ़ में 27 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 34,285 संक्रमितों में से अब तक 24,099 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,286 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 549 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,271 निषिद्ध क्षेत्र हैं।(एजेंसी)