Corona cases are decreasing in Uttar Pradesh, 7,735 new cases reported in the last 24 hours, 172 deaths
File

Loading

 इंदौर (मध्य प्रदेश). देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 90 वर्षीय एक पुरुष इस महामारी को परास्त करते हुए घर लौट आए हैं। इसके साथ ही, वह देश के उन सबसे उम्रदराज मरीजों में शामिल हो गये हैं जो उपचार के बाद इस महामारी से उबर चुके हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद 90 वर्षीय पुरुष को शहर के एक निजी अस्पताल में 22 मई को भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर उन्हें बुधवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

उम्रदराज व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें मेडिकल स्टाफ इस शख्स पर फूल बरसाने के बाद दो उंगलियों से “विक्टरी साइन” बनाता दिखायी दे रहा है। इस दौरान एक लड़की बुजुर्ग के हाथ में श्रीफल (नारियल) थमाकर उनकी आरती उतारती नजर आ रही है। इससे पहले, इंदौर में 95 साल की एक महिला भी कोविड-19 को मात दे चुकी हैं। शहर के एक निजी अस्पताल में 11 दिन चले इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर वह 21 मई को घर लौटी थीं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कोविड-19 का प्रकोप बरकरार रहने के कारण इंदौर जिला रेड जोन में बना हुआ है। जिले में इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 3,260 पर पहुंच गयी है। इनमें से 122 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इलाज के बाद 1,555 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। (एजेंसी)