जबलपुर में हुआ हादसा, एक मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत

    Loading

    जबलपुर: मध्यप्रदेश स्थित जबलपुर शहर के गोराबाजार क्षेत्र में शुक्रवार को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जलकर मौत हो गई। गोराबाजार पुलिस थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक शादेव साहू ने बताया कि मृतकों की पहचान नेहा सोनी (32), रितु सोनी (39) और परी (07) के तौर पर हुई है। 

    उन्होंने बताया कि पश्चिम-मध्य रेलवे के प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर आदित्य सोनी के घर में सुबह आगे लगने से उनकी पत्नी, बहन और भतीजी की मौत हो गई। साहू ने बताया कि पीड़ित पहली मंजिल पर सो रहे थे तभी आग की लपटों ने घर को घेर लिया। 

    कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड ने उनके घर से धुंआ उठता देख कर शोर मचाया, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू हुआ और आदित्य और उनकी मां अरुणा (70) को बचाने में सफलता मिली, लेकिन बाकी तीन सदस्यों को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि आदित्य की बहन रितु और उसकी बेटी परी कुछ दिन पहले ही भोपाल से जबलपुर आए थे। उप निरीक्षक ने बताया कि मकान में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।(एजेंसी)