File a case of attempt to murder those illegally excavating sand from Narmada: Kamal Patel

Loading

भोपाल: मध्यप्रदेश में उपचुनावों (By Poll election) के नतीजे आने बाद भी कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू है. राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने किसान कर्ज माफ़ी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर झूठे वादे करने को लेकर हमला बोला है, साथ ही दोनों पर मामला दर्ज करने की बात कही.  

मंत्री पटेल ने कहा, “हमने किसानों को कर्ज़ा माफी का वादा नहीं किया. राहुल गांधी और कमलनाथ ने षड्यंत्र करके वादा किया था. मैं फिर कह रहा हूं कि राहुल गांधी और कमलनाथ के खिलाफ 120 बी और 420 में मुकदमा दर्ज़ कराऊंगा. मुकदमा कायम होगा, किसान कराएंगे.”

ज्ञात हो कि 2018 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और राहुल गांधी ने अपनी हर चुनावी सभा में सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का पूरा कर्जा माफ़ करने का वादा किया था. इस वादे के बाद 15 साल बाद राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी. लेकिन की इस घोषणा को लेकर सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर सकी.